fbpx

7 संकेत जिनसे पता चलता है कि महिला में मेनोपॉज का समय नजदीक आ गया

Sign of perimenopause: महिलाओं का बायलॉजिकल साइकिल मर्दों से काफी अलग है. महिलाओं में एक निश्चित समय के बाद मेनोपॉज आता है. लेकिन इससे पहले का जो समय होता है वह महिलाओं के लिए मुश्किल भरा होता है. कुछ ऐसे संकेत हैं जिनके आधार पर यह समझा जा सकता है कि महिलाओं में कब मेनोपॉज आने वाला है.

Source: Health