झारखंड में यहां बनता है सबसे महंगा च्यवनप्राश, कीमत उड़ा देगी होश
पलामू: ठंड का मौसम शुरू होने वाले है. सर्दियों की मार से बचने के लिए बहुत से लोग च्यवनप्राश का सेवन करते हैं. बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के कई च्यवनप्राश मिलते हैं. वहीं कई आयुर्वेदिक च्यवनप्राश भी बाजार में मौजूद हैं. लेकिन, आज आपको दुनिया के सबसे महंगे च्यवनप्राश के बारे में बताते हैं, जो झारखंड के पलामू में तैयार किया जाता है. इसके 10 ग्राम की कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे.
Source: Health