दिल्ली स्टाइल में बने पास्ता ने देहात में मचा दी धूम, लोगन के खूब भा रहल
Delhi Style Pasta: खाने-पीने के व्यंजनों की बात करें तो एक से बढ़कर एक व्यंजन अपनी खासियत के कारण देश-दुनिया में प्रख्यात हैं. बात अगर बलिया की करें तो यहां एक अनोखा व्यंजन सभी को आकर्षित कर रहा है. फास्ट फूड में इस आइटम की जबरदस्त डिमांड है. दरअसल, जिस आइटम की बात कर रहे हैं, उसका नाम वाइट सॉस पास्ता है और यह लोगों का पसंदीदा फूड आइटम बन गया है. बलिया के रहने वाले अजीत यादव इसे वाइट सॉस पास्ता के नाम से लोगों को परोसते हैं. (रिपोर्टः सनन्दन / बलिया)
Source: Lifestyle