fbpx

बाबर आजम पहली बार पाकिस्तान टीम से किए गए बाहर, अफरीदी-नसीम की भी हुई छट्टी

पीसीबी की नई चयन समिति ने बड़ा फैसला लिया है. नई सेलेक्शन कमेटी ने बाबर आजम को टीम से बाहर कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम से बाबर आजम सहित शाहीन अफरीदी और युवा पेसर नसीम शाह को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. बाबर आजम का टेस्ट में औसत 54 से ज्यादा का रहा है लेकिन 2023 से वह एक भी हाफ सेंचुरी नहीं जड़ सके हैं. शाहीन अफरीदी और नसीम शाह का हालिया प्रदर्शन भी ठीक नही रहा है.

Source: Cricket