fbpx

Healthy Diet: पौष्टिक वर्मिसेली उपमा खाएं, सेहत बनाएं

Healthy Diet: वर्मिसीली उपमा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, सोडियम, पोटैशियम व विटामिन बी 12 प्रचुर मात्रा मे होता है। यह पाचन तंत्र के लिए अच्छा है। पचने में हल्का व पौष्टिक है सर्दी के मौसम में ताजे मटर भी डाल सकते हैं।आइए जानते कैसे बनाया जाता है पौष्टिक वर्मिसेली उपमा :-

सामग्री:
एक कटोरी वर्मिसीली, छोटे टुकड़ों मे कटा-आलू और गाजर, 2-3 हरी मिर्च, एक छोटी चम्मच धुली उड़द दाल, 4-5 करी पत्ते, आधा चम्मच राई, एक चुटकी हींग, बारीक कटा हरा धनिया, चार चम्मच तेल और नमक स्वादानुसार।

ऐसे बनाएं :
कढ़ाई मे दो चम्मच तेल गरम होने पर वर्मिसीली को भूनकर प्लेट मे निकाल लें। अब कढ़ाई में तेल लेकर राई, हींग से तड़का देकर करी पत्ते, बारीक कटे प्याज, आलू, गाजर, हरी मिर्च नरम होने तक पकाएं। अब इस मिश्रण में भुनी हुई वर्मिसीली, दो कटोरी पानी और स्वादानुसार नमक डालने के बाद पानी सूखने तक पका लें। हरा धनिया के साथ गार्निश करके वर्मिसीली उपमा सर्व करें। यह पौष्टिक नाश्ता बच्चों व बड़ों को पसंद आता है।

[MORE_ADVERTISE1]
{$inline_image}
Source: Health

You may have missed