fbpx

23 साल के ओपनर का धमाका, 25 छक्के से 345 रन ठोक मचाया हाहाकार

CK Nayudu Trophy कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ कर्नाटक के 23 साल के ओपनर मैक्‍नील ने चौके छक्कों की बौछार करते हुए तिहरा शतक जमाया. उन्होंने 348 बॉल पर 99.14 की स्ट्राइक रेट से 345 रन ताबड़तोड़ पारी खेल डाली. इस दौरान पारी के दौरान उन्होंने छक्के से ही 150 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में कुल 25 छक्‍के और 23 चौके लगाए.

Source: Cricket