fbpx

महिलाओं को हड्डियों की इस बीमारी का खतरा ज्यादा ! वक्त रहते हो जाएं अलर्ट

Is Osteoporosis Common in Women: महिलाओं को हड्डियों से जुड़ी बीमारी ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा ज्यादा होता है. मेनोपॉज के बाद महिलाओं में हॉर्मोनल चेंजेस होते हैं, जिसकी वजह से उनकी बोन डेंसिटी घटने लगती है. इससे जुड़ी कुछ बातें सभी को जान लेनी चाहिए.

Source: Health