'मुसलमान हो, इंडिया के लिए क्यों खेलते हो?' जब क्रिकेटर ने दिया मुंहतोड़ जवाब
इरफान पठान की गिनती दुनिया के खतरनाक स्विंग गेंदबाजों में होती है. पठान ने साल 2006 में पाकिस्तान दौरे पर हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था. हालांकि पठान का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 28 की उम्र में खत्म हो गया. बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज 27 अक्टूबर 2024 को यह गेंदबाज 40 साल का हो गया. उनसे 18 साल पहले लाहौर में किसी ने सवाल किया था कि मुस्लिम होकर वह इंडिया से क्यों खेलते हैं, इसपर पठान ने मुंहतोड़ जवाब दिया था.
Source: Cricket