ताकत का खजाना है ये औषधि, स्ट्रेस हो या हड्डियों को मजबूत बनाना, सभी में कारगर
‘सलाम पंजा’ आयुर्वेद का वो खजाना है जो न सिर्फ शरीर को मजबूती देता है बल्कि मानसिक शांति और रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी कई गुना बढ़ा देता है. हिमालय की ऊंचाइयों से आने वाली इस औषधि के फायदे सुनकर आप इसे चमत्कारी मानेंगे. इसी कड़ी में आइए जानते हैं, कैसे ये आपकी सेहत को संपूर्ण रूप से सुधार सकता है.
Source: Health