सर्दियों का सुपरफूड है ये हरा पत्ता, पोषक तत्त्वों का है खजाना
Winter Superfood: पालक एक प्रमुख हरी सब्जी है. इसे खाने के कई फायदे हैं. इसमें पौष्टिक तत्त्वों की अधिकता पाई जाती है. डॉक्टर भी सर्दियों में इसका जमकर इस्तेमाल करने के लिए बताते हैं. अपने आहार को पौष्टिक और ऊर्जा से युक्त बनाने के लिए उसमें पालक को जरूर शामिल करना चाहिए.
Source: Health