आंदोलन में घायल हुआ ये किसान, 4 दिन ICU में रहा; फिरसे लौटा शंभू बॉर्डर, जानें
Farmers Protest Shambhu Border: शंभू बाॅर्डर पर किसानों के आंदोलन को काफी समय हो चुके. 6 दिसंबर को किसानों का एक जत्था दिल्ली के लिए कूच किया था. इन पर पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले दागे गए. इसमें कई किसान घायल होकर अस्पताल गए. इन्हीं में से एक किसान चोटिल होकर 4 दिन अस्पताल के ICU में रहा और अब फिरसे बाॅर्डर पर आ पहुंचा. जानिए लोकल 18 की टीम से उन्होंने क्या कहा…
Source: Lifestyle