fbpx

आप भी हैं साउथ इंडियन फूड के शौकीन, दक्षिण डिलाइट फेस्टिवल में जमकर उठाइए मजा

South Indian Dish Fest: झीलों की नगरी में दक्षिण भारतीय संस्कृति और व्यंजनों से सजे तीन दिवसीय दक्षिण डिलाइट फेस्टिवल की शुरुआत हुई. पद्मिनी बाघ रिज़ॉर्ट और स्पा देबारी की ओर से आयोजित इस फेस्टिवल में इन्वेट्री होटल्स और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईआईएचएम) का काफी सहयोग रहा. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने कहा, ‘ऐसे आयोजनों से पर्यटन को बढ़ावा मिलता है.

Source: Lifestyle