पापा यानी सुपर मैन! बेस्ट डैड बनना है तो भूल कर भी न करें ये गलतियां
Fatherhood mistakes to avoid: बच्चों के शुरुआती जीवन में जिस तरह मां जरूरी है, उसी तरह जैसे- जैसे बच्चे बड़े होने लगते हैं, पिता एक मजबूत आधार की तरह उनके जीवन का जरूरी हिस्सा बन जाते हैं. उनके बिना बच्चों का जीवन अधूरा सा लगता है. लेकिन कभी-कभी कुछ मामूली गलतियां उनके बीच के रिश्ते को प्रभावित कर सकती हैं.
Source: Lifestyle