fbpx

0 रन पर गिरे 3 विकेट… इरफान पठान ने ली हैट्रिक

इरफान पठान के लिए आज का दिन बेहद खास है. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने 19 साल पाकिस्तान में जाकर मेजबानों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. पठान ने साल 2006 में कराची टेस्टम मैच के पहले ओवर की शुरू की तीन गेंदों पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की थी. हालांकि यह टेस्ट भारत हार गया था.

Source: Cricket