fbpx

ऐसा है इन समोसों का स्वाद, जो उम्र भर रहता है याद, लाइन लगाकर होती है बिक्री!

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साहू के समोसे बहुत प्रसिद्ध हैं. इनकी दुकान लखनऊ के हजरतगंज में सिविल चौराहे के पास है. यहां के समोसे ऐसे होते हैं कि जो भी एक बार खा लेता है, वो दोबारा जरूर आता है. इनका क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. इसका मुख्य कारण है कि इनका स्वाद और साथ में मिलने वाली चाय.

Source: Lifestyle

You may have missed