ICC ने अफरीदी के दामाद की निकाली हेकड़ी, लाइव मैच में खिलाड़ी को मारा था धक्का
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के दामाद शाहीन अफरीदी पर आईसीसी का हंटर चला है. शाहीन को लाइव मैच में साउथ अफ्रीकी बललेबाज से भिड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा है. आईसीसी ने शाहीन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है वहीं साउद शकील और कामरान गुलाम भी लपेटे में आए हैं.तीनों आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं.
Source: Cricket