fbpx

न्यूजीलैंड ने पहला वनडे 73 रन से जीता:पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई; चापमैन ने शतक लगाया

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले वनडे में 73 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 3 मैचों वाली वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को न्यूजीलैंड के नापियर में खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फिल्डिंग चुनी। कीवी टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए। 345 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 44.1 ओवर में 271 रनों पर सिमट गई। मार्क चापमैन ने खेली शतकीय पारी
मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चापमैन ने शतक लगाया। उन्होंने 111 गेंदों पर 132 रन बनाएं। इसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल है। वे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। उनके अलावा डेरिल मिचेल ने भी 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान के इरफान खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। NZ के अब्बास ने लगाया सबसे तेज डेब्यू अर्धशतक
पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी मोहम्मद अब्बास ने 24 गेंदों पर वनडे इतिहास में डेब्यू करते हुए सबसे तेज 50 रन बनाए। उन्होंने 52 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाएं। अब्बास से पहले यह रिकॉर्ड भारत के ईशान किशन के नाम पर था। उन्होंने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ 33 गेंदों में 50 रन बनाए थे। पाकिस्तान से बाबर-सलमान की फिफ्टी
टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान के बाबर आजम ने 93.97 के स्ट्राइक रेट से 83 गेंदों पर 78 रन बनाएं। वहीं सलमान आगा ने 48 गेंदों पर 58 रन बनाएं। न्यूजीलैंड के नाथन स्मित ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। सीरीज का दूसरा मैच 2 अप्रैल को होगा
सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 अप्रैल को न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में खेला जाएगा। मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 3:30 से शुरू होगा। वहीं सीरीज का तीसरा और आखरी मैच 5 अप्रैल को खेला जाएगा। —————————————- यह खबर भी पढ़े… मैच 9- GT vs MI:किसे मिलेगी सीजन की पहली जीत, पिछले मैच में फ्लॉप रहे रोहित कितने रन बनाएंगे; प्रिडिक्ट कीजिए IPL 2025 का 9वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस सीजन में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। यह इन दोनों टीमों का इस सीजन का दूसरा मुकाबला होगा। पूरी खबर पढ़े-

Source: Sports

You may have missed