जयपुर के SMS स्टेडियम में RR और RCB का मैच:विराट कोहली के गेटअप में जूस बेचने पहुंचा फैन; ब्लैक में बेचे जा रहे टिकट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच खेला जा रहा है। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बैटिंग कर रही है। बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था। बेंगलुरु की टीम इस सीजन में पहली बार ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान में उतरी है। मैच देखने के लिए लोग दोपहर एक बजे से ही स्टेडियम पहुंचना शुरू हो गए थे। विराट कोहली का एक फैन उनके गेटअप में SMS स्टेडियम के बाहर गन्ने का जूस बेचता नजर आया। उसने कहा कि बेंगलुरु की जीत और विराट कोहली की बेहतरीन परफॉर्मेंस पर वह डिस्काउंट भी देगा। वहीं, स्टेडियम के बाहर कुछ लोग साउथ ईस्ट विंग का 3600 रुपए का टिकट 4 हजार में बेच रहे थे। यहां तक कि मैच शुरू होने के बाद भी स्टेडियम के बाहर 2400 का टिकट तीन हजार रुपए में बेचा जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक हुए पांच मैचों में तीन जीत कर पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स पांच मैच में से महज दो जीत के साथ सातवें नंबर पर है। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वनिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा। इम्पैक्ट: शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा। इम्पैक्ट: देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह SMS स्टेडियम में IPL मैच के क्रेज के PHOTOS…
Source: Sports