एक खांसी, जो बन सकती है जानलेवा… मुजफ्फरपुर में शुरू हुआ बड़ा अभियान!
अगर टीबी हो जाए, तो जितना जल्दी हो सके इलाज शुरू कर दें. अगर घर में किसी और को खांसी या टीबी का लक्षण आ रहा है, तो उनका भी जांच करा लें, ताकि संतुष्टि मिल जाए. चूंकि यह बीमारी एक दूसरे से फैलता है, इसलिए कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी है.
Source: Health