जडेजा लगातार 1151 दिन तक नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर:सबसे लंबे समय तक टॉप पर रहने वाले प्लेयर बने; 400 रेटिंग पर पहुंचे
ICC ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर-1 पर रहने वाले प्लेयर बने हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में 1151 दिनों और 38 महीने से ऑलराउंडर के रैंकिंग के टॉप पर काबिज है। जडेजा का पिछले साल शानदार सीजन रहा, उन्होंने 29.27 की औसत से 527 रन बनाए। साथ ही 24.29 की औसत से 48 विकेट भी झटके। इस खेल की बदौलत ही वह रैंकिंग में टॉप पर हैं। जडेजा ने जैक्स कैलिस, कपिल देव, इमरान खान जैसे खिलाड़ी को पीछे छोड़ा। उन्होंने 9 मार्च 2022 में रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया था। जडेजा ने वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पीछे छोड़ा था। 400 रेटिंग के साथ नंबर-1 पर बुधवार को जारी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा 400 रेटिंग पॉइंट के साथ नंबर-1 पर हैं। उनके बाद बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज (327 पॉइंट्स) और मार्को यानसन (294 पॉइंट्स) हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि टॉप 10 में जडेजा इकलौते भारतीय ऑलराउंडर है। मार्च 2022 के बाद जडेजा का प्रदर्शन जडेजा मार्च 2022 में नंबर-1 रैंकिंग में पहुंचे थे। तब से अब तक जडेजा ने 23 टेस्ट मैचों में 1175 रन बनाए हैं। इसमें उनका औसत 36.71 का रहा। इसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। बॉलिंग में उन्होंने स्पिन से 91 विकेट लिए, औसत 22.34 का रहा, जिसमें 6 बार 5 विकेट और 2 बार 10 विकेट लेने शामिल हैं। ———————
स्पोर्ट्स से जुड़ी यह खबर भी पढ़े…. नए शेड्यूल ने रोमांचक बनाई लीग BCCI ने 12 मई को IPL का नया शेड्यूल रिलीज किया। लीग स्टेज के 13 ही मैच बचे हैं। 3 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं, जबकि 7 टीमों में टॉप-4 की जंग हैं। पढ़ें पूरी खबर…
Source: Sports