fbpx

KKR और RCB ने रिप्लेसमेंट जारी किए:कोलकाता में पॉवेल की जगह की शिवम शुक्ला, बेंगलुरु में एनगिडी की जगह मुजरबानी शामिल

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के बचे मैचों के लिए प्लेयर्स रिप्लेसमेंट जारी किए हैं। कोलकाता के रोवमैन पॉवेल को टाउंसिल्स की सर्जरी करानी है, जबकि बेंगलुरु के लुंगी एनगिडी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों के लिए साउथ अफ्रीकी टीम से जुड़ना है। पॉवेल की जगह मप्र के शिवम शुक्ला को 30 लाख रुपए में कोलकाता की टीम में शामिल किया गया है। जबकि बेंगलुरु ने एनगिडी की जगह जिम्बाब्वे के मुख्य तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को 75 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है। मुजरबानी 26 मई के बाद के मैचों में खेलते नजर आएंगे। KKR प्लेआफ रेस से बाहर, RCB प्लेऑफ में पहुंची
KKR की टीम इस सीजन में प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई है, जबकि RCB ने गुजरात की जीत के साथ प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। IPL में लीग स्टेज के 60 मैच खत्म हो चुके हैं, 10 मुकाबले बचे हैं और 3 टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। रविवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ने अपने-अपने मुकाबले जीते। दोनों 17-17 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। कोलकाता को 25 मई को SRH के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलना है। वहीं, बेंगलुरु की टीम 23 मई को हैदराबाद और 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलती नजर आएगी। RCB को करना पड़ सकता है मुश्किल का सामना
IPL को एनगिडी के जाने से मुश्किल का सामना करना पड़ता सकता है। बेंगलुरु के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जोश हेजलवुड पहले ही कंधे की चोट से IPL के बचे हुए मैचों में नहीं खेलेंगे। वहीं जैकब बेथेल भी RCB के आखिरी लीग मैच से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रवाना होंगे। मुजरबानी RCB के कोच एंडी प्लावर के मार्गदर्शन में खेल चुके हैं
मुजरबानी ने कभी IPL मैच नहीं खेला है, लेकिन पहले LSG में नेट गेंदबाज रहे हैं। RCB के वर्तमान मुख्य कोच एंडी फ्लावर उस समय LSG के साथ थे। दोनों PSL में मुल्तान सुल्तान्स और ILT20 में गल्फ जायंट्स के साथ भी एक साथ रहे हैं। मुजरबानी हाल के महीनों में टेस्ट क्रिकेट में जिम्बाब्वे के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है। जिन्होंने अपने पिछले चार टेस्ट में 26 विकेट लिए हैं। _______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL का गणित गुजरात की जीत से प्लेऑफ में पहुंचीं RCB, PBKS:आज हारी तो बाहर होगी लखनऊ; सुदर्शन बने टॉप रन स्कोरर IPL में लीग स्टेज के 60 मैच खत्म हो चुके हैं, 10 मुकाबले बचे हैं और 3 टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। रविवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इससे दोनों टीमों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी प्लेऑफ में पहुंच गई। पूरी खबर

Source: Sports

You may have missed