fbpx

RCB ने बेथेल की जगह टिम सीफर्ट को लिया:न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सीफर्ट को 2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जैकब बेथेल की जगह टिम सीफर्ट को टीम में शामिल किया है। बेथेल इंग्लैंड की नेशनल टीम से खेलने के लिए 23 मई को हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद लौट जाएंगे। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने अब तक 66 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं और 1540 रन बनाए हैं। सीफर्ट को बेंगलुरु ने 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। बेंगलुरु प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है
बेंगलुरु प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वह पॉइंट टेबल में 17 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है। बेंगलुरु को अब तक खेले 12 मैचों में से 8 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। उसके 17 पॉइंट हैं। बेथेल ने 171.79 की स्ट्राइक से बनाए रन
बेथेल ने IPL के इस सीजन में सिर्फ दो मैच खेले हैं। उन्होंने 171.79 की स्ट्राइक रेट से 67 रन बनाए हैं। वह एक अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। ________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL का गणित प्लेऑफ की चारों टीमें तय:मुंबई ने दिल्ली को हराकर बाहर किया; आज गुजरात 20 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में ग्रुप स्टेज के 63 मैच खत्म होने के बाद ही प्लेऑफ की 4 टीमें मिल गईं। बुधवार को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ स्पॉट कन्फर्म की। इससे दिल्ली बाहर होने वाली छठी और आखिरी टीम बनी। पूरी खबर

Source: Sports

You may have missed