fbpx

ICC अगले महीने से नए नियम लागू करेगा:वनडे में 34 ओवर के बाद एक बॉल का इस्तेमाल होगा, 5 कन्कशन रिप्लेसमेंट बताने होंगे

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टेस्ट और वनडे के कुछ नियमों में बदलाव करने जा रहा है। ICC ने अपने मेंबर्स को भेजे गए एक संदेश में कहा कि संशोधित प्लेइंग-कंडीशन्स टेस्ट मैचों में जून से और व्हाइट बॉल क्रिकेट में जुलाई से लागू होंगे। जिन नियम में बदलाव होगे उसमें वनडे क्रिकेट में एक बॉल का इस्तेमाल, बाउंड्री पर कैच और कन्कशन रिप्लेसमेंट शामिल है। वनडे क्रिकेट में एक बॉल का इस्तेमाल
अक्टूबर 2011 से वनडे में दो नई बॉल का नियम लागू है। अभी वनडे में दो नई बॉल का दोनों साइड से इस्तेमाल किया जाता है। ICC के नए नियम के मुताबिक, 1 से 34 ओवर के लिए दो नई गेंदें होंगी। यानी एक पारी में पहले 34 ओवर तक दोनों गेंदें चलेंगी। फिर 35वें ओवर से सिर्फ एक गेंद पारी के अंत तक दोनों एंड से इस्तेमाल की जाएंगी (जब तक कि इसे बदलने की जरूरत न हो)। 34 ओवर पूरे होने के बाद और 35 ओवर की शुरुआत से पहले फील्डिंग टीम उन दो गेंदों में से एक का सिलेक्शन करेगी। 5 कन्कशन रिप्लेसमेंट बताने होंगे
कन्कशन रिप्लेसमेंट नियमों में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे। टीमों को मैच शुरू होने से पहले मैच रेफरी को पांच कन्कशन रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के नाम देने होंगे। जिसमें एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज, एक पेसर, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर रहेगा। अगर रिप्लेस किया गया खिलाड़ी भी चोटिल हो जाता है, तो मैच रेफरी नया ऑप्शन चुन सकता है। दो नियम के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा
ICC विज्ञप्ति में कहा गया है कि बाउंड्री लाइन कैच और DRS प्रोटोकॉल में नियमों में बदलाव के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा। टेस्ट में जून और वनडे में जुलाई से लागू होंगे नियम
टेस्ट क्रिकेट में नए नियम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले साइकिल (2025-27) से लागू होंगे। यह श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में 17 जून से होने वाले पहले टेस्ट के जरिए लागू होंगे। WTC 2023-25 फाइनल पुराने नियम से ही खेला जाएगा। यह फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। वनडे इंटरनेशनल में नए नियम 2 जुलाई से लागू होंगे। 2 जुलाई को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। वहीं 10 जुलाई से टी-20 इंटरनेशनल नए नियमों के साथ खेले जाएंगे।

Source: Sports

You may have missed