100 में 1 भी असली नहीं? नकली आलू का राज़ खुला, जानिए 5 आसान पहचान तरीके
इन दिनों बाजार में नकली आलू धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं, जो देखने में भले ही असली जैसे लगते हों, लेकिन सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. इन आलुओं में केमिकल और रंगों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे लीवर, किडनी और पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि लोग खरीदारी करते समय सतर्क रहें. आइए जानते हैं नकली आलू की पहचान करने के पांच आसान और कारगर तरीके.
Source: Health