fbpx

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 179 रन का टारगेट दिया:पहले टी-20 में टिम डेविड की फिफ्टी, मफाका को 4 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 179 रन का टारगेट दिया है। डार्विन मैदान पर खेले जा रहे इस मैच का टॉस साउथ अफ्रीका ने जीता और गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई। एक समय टीम ने 75 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में टिम डेविड ने टीम स्कोर 150 पार पहुंचाया। उन्होंने 52 बॉल पर 83 रनों की आक्रामक पारी खेली। इस पारी में 4 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। बेन ड्वार्शिस के साथ 7वें विकेट के लिए 42 बॉल पर 59 रन की साझेदारी की। इतना ही नहीं, उन्होंने नाथन एलिस के साथ 8वें विकेट के लिए 23 बॉल पर 30 रन जोड़े। साउथ अफ्रीका की ओर से क्वेना मफाका ने 4 विकेट झटके। कगिसो रबाडा को 2 विकेट मिले। लुंगी एनगिडी, जॉर्ज लिंडे और सेनुरन मुथुसामी को एक-एक विकेट मिला। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवन, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड। साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, ट्रिस्टन स्टब्स, जॉर्ज लिंडे, सेनुरन मुथुसामी, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका और लुंगी एनगिडी।

Source: Sports

You may have missed