fbpx

स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो भारत आ सकते हैं:गोवा एफसी के खिलाफ अल निसार से मैच खेलने की संभावना; एशियन चैंपियंस लीग-2 का ड्रॉ जारी

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भारत आ सकते हैं। इतना ही नहीं, वे गोवा एफसी के खिलाफ सऊदी अरब के क्लब अल निसार की ओर से मैच भी खेल सकते हैं। दरअसल, 15 अगस्त शुक्रवार को एशियन चैंपियंस लीग-2 का ड्रॉ जारी हुआ है। इसमें गोवा एफसी को ग्रुप डी में अल निसार, अल ज्वारा एफसी और एफसी इस्तिकोल के साथ रखा गया है। इन सभी टीमों को होम और अवे मैच खेलना होगा। गोवा एफसी ने शुक्रवार को X पोस्ट में यह जानकारी दी, हालांकि क्लब ने रोनाल्डो के आने या न आने को लेकर कोई दावा नहीं किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अल निसार के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कॉन्ट्रैक्ट में एक क्लॉज है, जिसमें कहा गया है कि वे टूर्नामेंट के अवे मैच (घर से बाहर खेले जाने वाले मुकाबले) छोड़ सकते हैं। रोनाल्डो ने पिछले साल में सिर्फ एक अवे मैच ही खेला था। रोनाल्डो के अलावा, जोआओ फेलिक्स, सादियो माने और इनिगो मार्टिनेज जैसे स्टार खिलाड़ी एफसी गोवा के खिलाफ ग्रुप मैच में उतर सकते हैं। इस वजह से उनके भारत आने पर संशय है। हालांकि, रोनाल्डो के एफसी गोवा के खिलाफ अल-अव्वल पार्क (सऊदी अरब) में होने वाले मुकाबले में खेलने की संभावना है। हालांकि, इस क्लॉज की पुष्टि नहीं हुई है। मोहन बागान को ग्रुप सी में रखा, 16 सितंबर से टूर्नामेंट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे भारत के एक अन्य क्लब मोहन बागान को ग्रुप सी में रखा गया है। जहां उसका मुकाबला ईरान के फूलाद मोबारेकेह सेपाहान एससी, जॉर्डन के अल हुसैन और तुर्कमेनिस्तान अहाल एफसी से होगा। एशियन चैंपियंस लीग-2 की शुरुआत 16 सितंबर से हो रही है। 24 दिसंबर तक ग्रुप स्टेज के मैच खेले जाएंगे। इसका फाइनल मुकाबला 16 मई से खेला जाएगा। टूर्नामेंट का ड्रॉ देखकर भारतीय फुटबॉल फैंस उत्साहित हैं, क्योंकि उन्हें क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे बड़े सितारे खेलेंगे। उनके अलावा, जोआओ फेलिक्स, मार्सेलो ब्रोजोविच जैसे खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। 900 गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी
रोनाल्डो ने पिछले साल 5 सितंबर को क्रोएशिया के खिलाफ मुकाबले में अपने करियर का 900वां गोल किया था। ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। रोनाल्डो ने यह माइलस्टोन हासिल करने के बाद सोशल मीडिया पर अपने फुटबॉल के सफर का एक क्लिप शेयर किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए रोनाल्डो ने सभी फैंस को शुक्रिया कहा। साथ ही कहा कि उन्होंने काफी समय से यह सपना देखा था, जो पूरा हो चुका है। अभी कुछ और सपने पूरे करने बाकी हैं। स्टार फुटबॉलर ने इसी हफ्ते गर्लफ्रेंड जॉर्जिना से सगाई की स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो ने 3 दिन पहले अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना से सगाई की थी। जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर एंगेजमेंट रिंग की फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी दी। जॉर्जिना ने अपने हाथ और रोनाल्डो के हाथ की फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, ‘हां मैं आपसे प्यार करती हूं। इस जिंदगी और आने वाली हर जिंदगी में।’ हालांकि, रोनाल्डो ने अब तक इसे लेकर कोई पोस्ट नहीं किया है। पढ़ें पूरी खबर

Source: Sports

You may have missed