fbpx

विमेंस वनडे वर्ल्डकप के अंपायर्स-रेफरी का ऐलान:पहली बार सभी महिलाएं होंगी, मैच ऑफिशियल्स पैनल में चार भारतीय शामिल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के लिए 18 मैच ऑफिशियल्स (14 अंपायर और चार रेफरी) नियुक्त किए गए हैं। टूर्नामेंट के 52 साल के इतिहास में पहली बार सभी मैच ऑफिशियल्स और अंपायर महिलाएं होंगी। इससे पहले, पिछले दो टी-20 वर्ल्ड कप और 2022 में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐसा हुआ था। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच होगा। अंपायर्स
लॉरेन एजेनबैग, कैंडेस ला बोर्डे, किम कॉटन, सारा दंबनेवाना, शतिरा जाकिर जेसी, केरिन क्लास्टे, एन जननी, निमाली परेरा, क्लेयर पोलोसेक, वृंदा राठी, सू रेडफर्न, एलोइस शेरिडन, गायत्री वेणुगोपालन, जैकलीन विलियम्स। मैच रेफरी
ट्रुडी एंडरसन, शैंड्रे फ्रिट्ज, जीएस लक्ष्मी, मिशेल परेरा। अंपायरिंग पैनल में तीन भारतीय
अंपायरिंग पैनल में पूर्व भारतीय खिलाड़ी वृंदा राठी, एन जननी और गायत्री वेणुगोपालन को भी जगह मिली है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पहली महिला मैच रेफरी जीएस लक्ष्मी मैच रेफरी पैनल का हिस्सा होंगी। इस पैनल में चार मेंबर्स हैं। ICC अध्यक्ष जय शाह ने कहा, मैच ऑफिशियल्स पैनल में सभी महिलाओं का होना महिला क्रिकेट में एक ऐतिहासिक कदम है और इससे सफलता के नए आयाम गढ़ते दिख सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, ये बस एक उपलब्धि नहीं है बल्कि ये भी दिखाता है कि ICC क्रिकेट में समानता के अधिकार को कैसे बढ़ावा दे रहा है। वर्ल्ड कप की प्राइज मनी पुरुषों से ज्यादा
टूर्नामेंट की प्राइज मनी पुरुषों से ज्यादा हो गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 1 सितंबर को इसका ऐलान किया। इसके अनुसार, विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में कुल 13.88 मिलियन डालर (करीब 122 करोड़ रुपए) की इनामी राशि बांटी जाएगी। 2023 में भारत में खेले गए मेंस वनडे वर्ल्ड कप के दौरान करीब 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर (83 करोड़ रुपए) बांटे गए थे। इस साल की विमेंस वनडे वर्ल्ड चैंपियन टीम को 4.48 मिलियन डॉलर (लगभग 39.55 करोड रुपए) की पुरस्कार राशि मिलेगी। जो कि इस टूर्नामेंट में अभी तक की सबसे बड़ी इनामी राशि है।

Source: Sports

You may have missed