fbpx

ओमान के कप्तान ने BCCI से सपोर्ट मांगा:बोले- हमें NCA में ट्रेनिंग लेने दें; सूर्या ने खिलाड़ियों से बातचीत की

एशिया कप में शुक्रवार को भारत और ओमान के बीच मुकाबला खेला गया। मैच के बाद ओमान के सभी खिलाड़ी मैदान पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से बातचीत करते दिखे। बात खत्म होने के बाद खिलाड़ियों ने सूर्या के लिए तालियां भी बजाईं। इसका फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अपनी टीम के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में ट्रेनिंग के लिए सपोर्ट मांगा है। बातचीत के बाद ओमान के कप्तान ने पत्रकारों से कहा- मुझे लगता है कि अगर हम भारत को अपना दूसरा अपना घर बना सकें, तो हम NCA में ट्रेनिंग ले सकते हैं, अपने स्किल्स और फिटनेस पर काम कर सकते हैं। क्लब और रणजी टीमों के साथ ढेर सारे टी-20 मैच खेल सकते हैं। इससे हमें मदद मिलेगी और हमारे खेल में सुधार होगा। मैं सूर्या का आभारी हूं
उन्होंने आगे कहा, मैं बहुत आभारी हूं कि वे (सूर्यकुमार यादव) आए और खिलाड़ियों से बातचीत की। वे खेल और टी-20 में कैसे खेलना है, इस बारे में बात कर रहे थे। लड़के बस सवाल पूछ रहे थे, उनके साथ सवाल-जवाब कर रहे थे, ताकि उनके विचारों में स्पष्टता आ सके। वह टीम की बहुत तारीफ कर रहे थे। मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है
भारतीय टीम ने ओमान को 21 रन से हराया। भले ही यह मैच भारतीय टीम ने जीता हो, लेकिन ओमान ने फैंस का दिल जीत लिया। ओमान की टीम ने वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ पूरे 40 ओवर तक संघर्ष किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 10 बल्लेबाज उतारने पड़े, जबकि 8 खिलाड़ियों को गेंदबाजी में लगाना पड़ा। फिर भी इंडियन टीम ओमान के 4 विकेट ही गिरा सकी। जतिंदर ने कहा, मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है, जैसा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं। मुझे लगता है कि यह टीम के लिए अपनी स्थिति जानने का एक बेहतरीन मंच था और उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने दुनिया की नंबर-1 टीम के सामने शानदार जज्बा दिखाया। खिलाड़ी इससे बहुत कुछ सीखेंगे। ———————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… पाकिस्तान से बेहतर खेला ओमान:पूरे 40 ओवर तक मैच खींचा, भारत के 8 बल्लेबाजों को आउट किया भारत और ओमान की टीमें किसी भी फॉर्मेट के क्रिकेट मैच में पहली बार आमने-सामने थी। ऑन पेपर इस मैच में दोनों टीमों का कहीं से कोई मैच नहीं था। भारत नंबर-1, ओमान 20वें नंबर पर। टॉप बैटर, बॉलर और ऑलराउंडर भारतीय टीम में। ओमान के खिलाड़ियों का नाम तक नहीं मालूम तो रैंकिंग कहां से पता चले। मतलब भारत की एकतरफा जीत तय थी। पढ़ें पूरी खबर…

Source: Sports

You may have missed