fbpx

जानलेवा सिरप: दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों को दी जाती है खांसी की यही दवा

Rajasthan deadly cough syrup in Delhi hospitals: राजस्‍थान में दो बच्‍चों को मौत के घाट उतार चुकी खांसी की दवा डेक्‍सट्रोमेथार्फन द‍िल्‍ली स्थित केंद्र और राज्‍य सरकारों के अस्‍पतालों में भी मरीजों को दी जाती है. सूखी खांसी होने पर डॉक्‍टर ये दवा देते हैं. आइए डॉ. आरएमएल अस्‍पताल के डॉक्‍टर पुलिन गुप्‍ता से जानते हैं क‍ि यह दवा बच्‍चों और बड़ों के लिए कितनी सेफ है?

Source: Health

You may have missed