बांग्लादेश ने 217 रन से जीता दूसरा टेस्ट:आयरलैंड को 2-0 से सीरीज हराई; 100वें मुकाबले में मुश्फिकुर रहीम प्लेयर ऑफ द मैच
बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ मीरपुर में दूसरा टेस्ट 217 रन से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। मुकाबले के आखिरी दिन 509 रन के टारगेट का पीछा कर रही आयरिश टीम 291 रन पर ही सिमट गई। अपने 100वें मुकाबले में शतक और फिफ्टी लगाने वाले मुश्फिकुर रहीम प्लेयर ऑफ द मैच रहे। आयरलैंड ने 115 रन बनाने में आखिरी 4 विकेट गंवाए
शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में रविवार को आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 176/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। कर्टिस कैम्फर एक एंड पर टिके रहे, लेकिन उनके सामने लगातार विकेट गिरने लगे। एंडी मैक्ब्राइन 21, जॉर्डन नील 30, गैविन हो 37 और मैथ्यू हम्फ्रीज खाता खोले बगैर आउट हो गए। कैम्फर 71 रन बनाकर नॉटआउट रहे, लेकिन टीम 113.3 ओवर में 291 रन बनाकर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए स्पिनर तैजुल इस्लाम और हसन मुराद ने 4-4 विकेट लिए। खालेद अहमद और मेहदी हसन मिराज को 1-1 विकेट मिला। मोमिनुल हक और इबादत हुसैन को कोई सफलता नहीं मिली। लिट्टन और मुश्फिकुर का शतक
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और पहली पारी में 476 रन बना दिए। टीम से मुश्फिकुर रहीम ने 106 और लिट्टन दास ने 128 रन बनाए। मोमिनुल हक ने 63 और मेहदी हसन मिराज ने 47 रन बनाए। आयरलैंड से एंडी मैक्ब्राइन ने 6 विकेट लिए। आयरलैंड पहली पारी में 265 रन ही बना सका। टीम से विकेटकीपर लॉर्कन टकर ने 75, स्टीफन डोहेनी ने 46 और जॉर्डन नील ने 49 रन बनाए। बांग्लादेश से तैजुल इस्लाम ने 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में मुश्फिकुर की फिफ्टी
पहली पारी में 211 रन की बढ़त लेने के बाद बांग्लादेश ने 297 रन के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी डिक्लेयर कर दी। महमूदुल हसन जॉय ने 60, शादमान इस्लाम ने 78, मोमिनुल हक ने 87 और मुश्फिकुर रहीम ने 53 रन बनाए। आयरलैंड से गैविन हो को 2 विकेट मिले। बांग्लादेश ने पारी से जीता था पहला टेस्ट
बांग्लादेश ने सिलहट में पहला टेस्ट पारी और 47 रन से जीता था। अब दूसरा मुकाबला जीतकर होम टीम ने सीरीज भी 2-0 से जीत ली। 13 विकेट लेने वाले स्पिनर तैजुल इस्लाम प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। वे टेस्ट में टीम के टॉप विकेट टेकर भी बन गए। दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 की सीरीज 27 नवंबर से चट्टोग्राम में खेली जाएगी। ————————————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका 489 पर ऑलआउट भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका 489 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से सेनुरन मुथुसामी ने 109 और मार्को यानसन ने 93 रन बनाए। भारत से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर…
Source: Sports