क्राइस्टचर्च टेस्ट ड्रॉ-वेस्टइंडीज ने चौथी पारी में 457 रन बनाए:न्यूजीलैंड ने 531 रन का टारगेट दिया था; ग्रीव्स का दोहरा शतक
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया है। क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले मुकाबले में कीवी टीम ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 531 रन का टारगेट दिया था। ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम आसानी से ये मैच जीत लेगी, लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने इसे नाकाम कर दिया। 6 दिसंबर (शनिवार) को पांचवें और आखिरी दिन का खेल खत्म हुआ, उस समय वेस्टइंडीज की टीम का स्कोर 6 विकेट पर 457 रन था। टीम मैच जीतने से सिर्फ 74 रन पीछे रह गई। शनिवार को वेस्टइंडीज ने 212/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट गंवाए और 245 रन बनाए। लेकिन इस स्कोर तक मैच ड्रॉ हो गया। न्यूजीलैंड को 64 रन की लीड मिली थी
इससे पहले शुक्रवार को न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 417/4 से आगे बढ़ाते हुए 14 ओवर में 49 रन बनाए और 466/8 पर पारी घोषित कर दी। इस तरह वेस्टइंडीज को 531 रन का बड़ा टारगेट मिला। मंगलवार को पहले दिन न्यूजीलैंड ने टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 231 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज 167 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में न्यूजीलैंड को पहली पारी में 64 रन की लीड मिली थी। ग्रीव्स का दोहरा शतक प्लेयर ऑफ द मैच रहे जस्टिन ग्रीव्स ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 388 गेंदों पर नाबाद 202 रन बनाए। इसमें 19 चौके शामिल रहे। तेज गेंदबाज केमार रोच ने 233 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। ग्रीव्स और रोच के बीच सातवें विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी हुई। इससे पहले ग्रीव्स ने शाई होप के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 196 रन की पार्टनरशिप की थी। चौथे दिन कीवियों ने 531 रन का टारगेट दिया क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज ने शानदार खेल दिखाया और न्यूजीलैंड को आसान जीत से रोक दिया। शाई होप ने नाबाद 116 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि जस्टिन ग्रीव्स 55* रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 140 रन की अहम साझेदारी की और मैच को आखिरी दिन तक खींच लिया। पढ़ें पूरी खबर… तीसरे दिन न्यूजीलैंड 481 रन से आगे न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन वेस्टइंडीज पर 481 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। कीवियों ने गुरुवार को स्टंप्स तक दूसरी पारी में 4 विकेट पर 417 रन बना लिए हैं। विल यंग 21 और माइकल ब्रेसवेल 6 रन पर नाबाद है। पढ़ें पूरी खबर… न्यूजीलैंड को 96 रन की बढ़त न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। बुधवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 32 रन बना लिए हैं। टीम की कुल बढ़त 96 रन की हो गई है। ओपनर टॉम लैथम और डेवॉन कॉन्वे नाबाद लौटे। पढ़ें पूरी खबर… पहले दिन न्यूजीलैंड 231/9 न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार से क्राइस्टचर्च में शुरू हुआ। बारिश की वजह से पहले दिन का खेल सिर्फ 70 ओवर ही हो पाया और दिन का अंत न्यूजीलैंड के 231/9 के स्कोर पर हुआ। स्टंप्स तक जैक फॉक्स 4 और जैकब डफी 4 रन बनाकर नाबाद रहे। पढ़ें पूरी खबर…
Source: Sports