fbpx

विराट कोहली और रोहित शर्मा के शतक:विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली ने 131, रोहित ने बनाए 155 रन; दोनों की टीमें जीती

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी-अपनी टीमों के लिए शतक लगाए। बेंगलुरु में बुधवार को दिल्ली की ओर से खेल रहे विराट कोहली ने 131 रन बनाए। जबकि जयपुर में रोहित शर्मा ने 155 रन की पारी खेली। कोहली ने 101 गेंद की पारी में 14 चौके और 3 छक्के लगाए। इस मैच में दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से हराया। इधर, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई की ओर से रोहित ने 94 बॉल में ताबड़तोड़ 155 रन बनाए। उन्होंने 9 सिक्स लगाए। मुंबई ने सिक्किम पर 8 विकेट की जीत दर्ज कर की। यह टूर्नामेंट रोहित और कोहली दोनों के लिए अहम है, क्योंकि ये दोनों अब सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलते हैं। रोहित शर्मा की 2 फोटो देखिए… दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से हराया
बेंगलुरु में चल रहे मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आंध्र प्रदेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 298 रन बनाए। रिकी भुई ने 122 रन की पारी खेली। जवाब में दिल्ली ने 37.4 ओवर में 6 विकेट पर 300 रन बनाए। विराट कोहली के अलावा, नीतीश राणा ने 77 और प्रियांश आर्या ने 74 रन का योगदान दिया। मुंबई ने 237 रन का टारगेट 31वें ओवर में चेज किया ग्रुप सी में सिक्किम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 236 रन का स्कोर बनाया और मुंबई को 237 रन का टारगेट दिया। इस टारगेट ने मुंबई ने 8 विकेट पर हासिल कर लिया। ओपनर अंगकृष रघुवंशी ने 38 और रोहित शर्मा ने 155 रन की पारी खेली। दोनों ने 141 रनों की साझेदारी की। मुशीर खान 27 और सरफराज खान 8 रन पर नाबाद लौटे। 2010 में विजय हजारे खेले थे कोहली
विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में पिछला मैच फरवरी 2010 में सर्विसेज के खिलाफ खेला था। वहीं, रोहित 7 साल बाद विजय हजार ट्रॉफी खेल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार 2018 में टूर्नामेंट खेला था। दोनों अब टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं। रोहित और विराट टी-20 क्रिकेट और टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं। BCCI ने डोमेस्टिक खेलने के लिए कहा था
BCCI ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से कहा था कि वनडे टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए उन्हें घरेलू टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना होगा। 2024-25 के रणजी सीजन में रोहित और कोहली ने एक-एक रणजी मैच खेला था। जनवरी में कोहली 12 साल बाद दिल्ली के लिए खेले थे, जबकि रोहित ने 10 साल बाद मुंबई की ओर से मैच खेला था। —————————————— विजय हजारे ट्रॉफी की यह खबर भी पढ़िए… वैभव सूर्यवंशी ने 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा; ईशान ने 33, साकिबुल ने 32 बॉल पर सेंचुरी लगाई विजय हजारे ट्रॉफी का पहला दिन युवा बल्लेबाजों के नाम रहा। वैभव सूर्यवंशी ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों में शतक लगाया। जबकि, बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने 32 बॉल और झारखंड से ईशान किशन ने 33 बॉल पर शतक लगाया। पढ़ें पूरी खबर

Source: Sports

You may have missed