fbpx

विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली का 29 गेंदों में अर्धशतक:रोहित शर्मा जीरो पर आउट; रिंकू सिंह के शतक से यूपी जीता

विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में शुक्रवार को दिल्ली की ओर से खेलते हुए 29 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया। गुजरात के खिलाफ उन्होंने 61 बॉल पर 77 रन बनाए। दूसरी ओर, जयपुर में ग्रुप-सी के मैच में मुंबई के रोहित शर्मा उत्तराखंड के खिलाफ पहली ही गेंद पर आउट हो गए। वहीं उत्तर प्रदेश के कप्तान रिंकू सिंह ने चंडीगढ़ के खिलाफ 60 बॉल पर 106 रन बनाए। उनके शतक की मदद से यूपी ने 367/4 का स्कोर बनाया। जवाब में चंडीगढ़ 29.3 ओवर में 140 रन पर सिमट गई। यूपी ने 227 रन से जीत हासिल की। बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जा रहे ग्रुप-डी के मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। दिल्ली की शुरुआत लड़खड़ाई और ओपनर प्रियांश आर्या सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली ने 11 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 61 गेंदों पर 77 रन बनाए और दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत ने भी अहम योगदान दिया। पंत ने 79 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। हर्ष त्यागी ने 47 गेंदों पर 40 रन बनाकर स्कोर को आगे बढ़ाया। इन पारियों की बदौलत दिल्ली ने 9 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए। रोहित शर्मा पहली गेंद पर आउट
जयपुर में खेले जा रहे ग्रुप-सी के मुकाबले में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। इस मैच में रोहित शर्मा पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उत्तराखंड के खिलाफ मुंबई ने 50 ओवर में सात विकेट पर 331 रन बनाए। मुशीर खान और सरफराज खान ने 55-55 रन बनाए। वहीं, हार्दिक तोमरे ने 82 गेंदों में नाबाद 93 रन की पारी खेली। यूपी 227 रन से जीता
राजकोट में चल रहे ग्रुप-बी के मैच में चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। यूपी ने रिंकू सिंह और आर्यन जुयाल के शतक के सहारे 50 ओवर में 4 विकेट पर 367 रन बना लिए। रिंकू ने 60 बॉल पर नाबाद 106 रन बनाए। जबकि आर्यन ने 118 बॉल पर 134 रन बनाए। चंडीगढ़ से तरणप्रीत सिंह को दो विकेट मिले। जवाब में चंडीगढ़ की पारी 30 ओवर से पहले ही 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम से कप्तान मनन वोहरा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। यूपी से जीशान अंसारी ने 4 विकेट चटकाए। वैभव बाल पुरस्कार लेने दिल्ली पहुंचे
14 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी मणिपुर के खिलाफ रांची में खेले जा रहे मैच में नहीं खेल सके। वे दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार लेने गए हुए थे। इसी वजह से वह टीम के साथ मौजूद नहीं हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार बच्चों को दिया जाने वाला देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है। यह पुरस्कार मिलना वैभव सूर्यवंशी के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। गिल-अभिषेक टीम में नहीं
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा आज जयपुर में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। पंजाब की कप्तानी प्रभसिमरन सिंह कर रहे हैं। टीम में सलील अरोड़ा, नमन धीर और रमनदीप सिंह शामिल हैं। ——————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… एशेज, मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 152 रन पर ऑलआउट:5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके; टंग को 5 विकेट, स्मिथ को बोल्ड किया ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन शुक्रवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में सिर्फ 152 रन पर ऑलआउट हो गई। पूरी खबर

Source: Sports

You may have missed