fbpx

बांग्लादेशी प्लेयर मुस्तफिजुर रहमान के IPL खेलने पर रोक नहीं:खेल मंत्रालय बोला- BCCI खुद अपना स्टैंड ले; स्पोर्ट्स पॉलिसी में कोई मनाही नहीं

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के IPL खेलने पर विवाद के बीच खेल मंत्रालय ने अपना रुख स्पष्ट किया है। खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने भास्कर से कहा- भारत की स्पोर्ट्स पॉलिसी में बांग्लादेशी या फिर उसके खिलाड़ियों के साथ खेलने में कोई मनाही नहीं है। BCCI इस पर खुद अपना स्टैंड लेना चाहिए। एक जुलाई को जारी स्पोर्ट्स पॉलिसी में कहा गया था कि मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेलने पर रोक नहीं है। जबकि दोनों देशों में द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी। इधर, BCCI के अधिकारी ने IANS से कहा- ‘यह हमारे हाथ में नहीं है। बांग्लादेशी खिलाड़ियों को लीग में खेलने से रोकने को लेकर सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं मिला है। हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।’ बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा के बीच रहमान के IPL में खेलने का विरोध हो रहा है। वहां पिछले 13 दिन में 3 हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है। IPL 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होगी। जबकि लीग का फाइनल मैच 31 मई को खेला जाएगा। BCCI के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी से कहा- यह हमारे हाथ में नहीं है। बांग्लादेशी खिलाड़ियों को लीग में खेलने से रोकने को लेकर सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं मिला है। फिलहाल, हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।’ रहमान के विरोध में किसने क्या कहा? 1. निरुपम बोले- शाहरुख अपनी टीम से रहमान को बाहर करें
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने KKR के मालिक शाहरुख खान से बांग्लादेशी क्रिकेटर मुश्तफिजुर रहमान को टीम से हटाने की अपील की है। निरुपम ने कहा- ‘जब पूरा देश बांग्लादेश को लेकर गुस्से और नाराजगी में है। हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे उस बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम से हटा दें।’ वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा- बांग्लादेशी खिलाड़ियों को IPL में भारतीय धरती पर खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। 2. देवकीनंदन बोले- शाहरुख माफी मांगे, 9.2 करोड़ पीड़ित परिवारों को दें
आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने विरोध जताते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का बेरहमी से कत्ल किया जा रहा है, उनके घर जलाए जा रहे हैं और उनकी बहनों और बेटियों का रेप किया जा रहा है। ऐसी बेरहम हत्याएं देखने के बाद कोई इतना पत्थर दिल कैसे हो सकता है, खासकर वह जो खुद को एक टीम का मालिक कहता है? वह इतना क्रूर कैसे हो सकता है कि उसी देश के क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करे? तुम इस देश का कर्ज कैसे चुकाओगे? एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को लाकर और उसे हमारी जमीन पर खिलाकर? हम KKR मैनेजमेंट और उनके बॉस से कहेंगे, इस बात को समझो और उस क्रिकेटर को टीम से निकालो। माफी और पछतावे के तौर पर, 9.2 करोड़ रुपए जो उस क्रिकेटर को दिए जा रहे हैं। उन्हें वहां मारे जा रहे हिंदू बच्चों के परिवारों को दिए जाने चाहिए। 3. भाजपा नेता संगीत सोम बोले- शाहरुख कभी पाकिस्तान का समर्थन करते कभी बांग्लादेश का
भाजपा नेता संगीत सोम ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है। ऐसे में वहां के खिलाड़ियों को खरीदना, यह तो देश के साथ गद्दारी हुई न। शाहरुख खान जैसे लोग गद्दार हैं। ये कभी पाकिस्तान का समर्थन करते हैं तो कभी बांग्लादेश का। ये हर उस देश का समर्थन करते हैं जो हिंदुओं के साथ अत्याचार करता है। जबकि ये गद्दार लोग नहीं जानते कि आपको सुपरस्टार भारत के लोगों ने बनाया है। एक दिन पहले बुधवार को सोम ने कहा था कि जब पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी भारत में खेलने नहीं आ सकता तो बांग्लादेश का खिलाड़ी भारत में कैसे खेलने आएगा। यह बिल्कुल नहीं चलेगा। हम खेलने नहीं देंगे। KKR ने रहमान को 9.2 करोड़ रुपए में खरीदा
रहमान को शाहरुख की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पिछले महीने अबुधाबी में हुए IPL मिनी ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। वे IPL में बांग्लादेश के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पिछले सीजन में 3 मैच खेले, 4 विकेट झटके
पिछले सीजन में दिल्ली की ओर से 3 मैच खेले थे और 4 विकेट लिए थे। उन्हें दिल्ली ने 6 करोड़ रुपए में मिचेल स्टार्क की जगह अपने साथ जोड़ा था। स्टार्क ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारियों के लिए आखिरी लीग मैच नहीं खेले थे। आगे मुश्तफिजुर रहमान के बारे में जानिए —————————————–

Source: Sports

You may have missed