टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान:लिटन दास कप्तानी करेंगे, तस्कीन को मौका, जाकेर अली बाहर
बांग्लादेश ने मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। लिटन दास कप्तान बने रहेंगे, तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की टीम में वापसी हुई है। तस्कीन हाल ही में आयरलैंड सीरीज से बाहर थे। वहीं, जाकेर अली को टीम में मौका नहीं मिला है। जाकेर अली मार्च 2024 के बाद पहली बार टी-20 टीम से बाहर किए गए हैं। इस दौरान बांग्लादेश ने जितने भी 45 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले थे, जाकेर सभी में शामिल थे। हालांकि, उनका हालिया प्रदर्शन कमजोर रहा था। खराब फॉर्म के चलते वे अन्य फॉर्मेट की टीमों से भी बाहर हो गए थे। टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज के अपने सभी चार मुकाबले भारत में ही खेलने हैं। तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर और एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है। टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश की टीम
लिटन दास (कप्तान), सैफ हसन, तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, शोरिफुल इस्लाम। इमोन नंबर-4 पर बैटिंग कर सकते हैं
अच्छी फॉर्म में चल रहे लिटन दास, तंजीद हसन और सैफ हसन टीम के टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे। मिडिल ऑर्डर में तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन और नुरुल हसन को जगह दी गई है। वहीं, परवेज हुसैन इमोन को नंबर-4 पर भी आजमाया जा सकता है। उन्होंने मौजूदा बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में इस पोजीशन पर अच्छा प्रदर्शन किया है। पेस बॉलिंग अटैक शानदार
बांग्लादेश की सबसे बड़ी ताकत उसकी गेंदबाजी मानी जा रही है। पेस अटैक में तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, शोरिफुल इस्लाम और मोहम्मद सैफुद्दीन शामिल हैं। स्पिन गेंदबाजी की कमान रिशाद हुसैन संभालेंगे। उनके साथ बाएं हाथ के स्पिनर नसुम अहमद और ऑफ स्पिनर मेहदी हसन भी होंगे। बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में संभव
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) 2026 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत में होने वाले अपने मैचों को श्रीलंका में कराने की मांग कर सकता है। इसके लिए बोर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को लेटर लिखने की तैयारी में है। यह फैसला बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर किए जाने के बाद लिया गया है। पूरी खबर… बांग्लादेश का ग्रुप मुश्किल
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप स्टेज में कुल 20 टीमें शामिल हैं, जिन्हें 4 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया। हर टीम अपने ग्रुप में 4 लीग मुकाबले खेलेगी। लीग स्टेज के बाद हर ग्रुप से 2-2 टॉप टीमों को सुपर-8 स्टेज में एंट्री मिलेगी। ग्रुप-सी की बांग्लादेश और ग्रुप-डी की अफगानिस्तान का ग्रुप सबसे मुश्किल नजर आ रहा हैं, क्योंकि इनमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड शामिल हैं। चारों टीमों को फाइनल खेलने का अनुभव है, वहीं बांग्लादेश और अफगानिस्तान कभी किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंच सकीं।
Source: Sports