ब्लड सैंपल कलेक्शन में गड़बड़ी से खराब होती रिपोर्ट, ये रखें ध्यान
ब्लड सैंपल कलेक्शन में गड़बड़ी के कारण कभी-कभी जांच रिपोर्ट गलत आ जाती है। कई बार देखा जाता है कि एक ही दिन रोगी एक तरह की जांच अलग-अलग लैब से होती है जिसकी जांच रिपोर्ट एक दूसरे से भिन्न होती है। इसका प्रमुख कारण सैंपल कलेक्शन में बरती गई लापरवाही होती है, तो कुछ मामलों में जांच के लिए प्रयोग रिजेंट में खराबी कारण बनती है। जिस कारण से रिपोर्ट अलग-अलग हो सकती है। मशीन में तकनीकी खराबी से भी गलत रिपोर्ट के मामले आते हैं। एक बार डॉक्टर से दिखाने के बाद अच्छी लैब से क्रॉस चेक जरूर करवाना चाहिए। जांच हमेशा अच्छी व विश्वसनीय लैब से ही कराएं ।
सैम्पल की जांच माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी व बायोकैमिस्ट्री लैब में होती। 01 बार लिए गए सैंपल से कई तरह कई तरह की जांचें हो सकती हैं। रोगी को बार-बार इंजेक्शन से चुभन नहीं होती। 8-9 बजे के बीच या इससे पहले यानी सुबह के समय की गई जांचों से रोग की पुष्टि ज्यादा अच्छे से होती है।
[MORE_ADVERTISE1]
{$inline_image}
Source: Health
