fbpx

खाना खाने के बाद पेट के ऊपरी हिस्से में हाेता है दर्द, ताे रखें ये सावधानी

gallbladder stone Removal: आप अगर भोजन के बाद पेट के ऊपरी हिस्से में तेज दर्द, सांस में तकलीफ, बुखार, उबकाई, उल्टी, आंखों व त्वचा में पीलापन जैसे लक्षण हों तो गॉल ब्लेडर में स्टोन की आशंका हो सकती है। लिवर के नीचे पाचन प्रणाली से जुड़ा एक छोटा थैलीनुमा अंग होता है जिसे गॉलब्लैडर या पित्ताशय कहते हैं। लिवर से स्रावित पित्त यहां इकट्ठा होता है। भोजन जैसे ही आंतों में पहुंचता है गॉल ब्लेडर पित्त स्रावित करता है जिससे वसा पचती है। इस पित्त में कोलेस्ट्रॉल, बिलरुबीन व पित्त सॉल्ट होता है, जब ये तत्व गाढ़े हो जाते हैं तो हार्डस्टोन बन जाता है। गॉल स्टोन पित्त का प्रवाह रोकता है जिससे पाचनक्रिया गड़बड़ा जाती है।

कारण हैं कई
मोटापे व असंतुलित खानपान से गॉल स्टोन बनता है। यह वंशानुगत रोग भी है। गर्भवती महिलाओं व गर्भ निरोधक गोली लेने वाली महिलाओं को इसका खतरा ज्यादा रहता है। गॉल स्टोन का पता चलते ही इलाज कराना चाहिए। हालांकि गॉल स्टोन दवाओं से भी डिजॉल्व किया जा सकता है लेकिन यह लंबी व अनिश्चित प्रक्रिया है। इसका प्रभावी उपचार सर्जरी है।

पथरी दूर करने के कुछ प्राकृतिक उपाय
– कई तरह के रसों के द्वारा पथरी का प्राकृतिक तरीके से प्रभावी उपचार किया जा सकता है।विभिन्न रस जैसे चुकंदर का रस, नाशपाती का रस और सेब का रस लीवर को स्वच्छ करते हैं। पथरी बनने से रोकने के लिए इन तीनों रसों के मिश्रण का सेवन करें।

– ऐसे फलों का जूस पी सकते हैं जिनमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में हो जैसे संतरा, टमाटर आदि का रस पिएं। इनें मौजूद विटामिन सी शरीर के कोलेस्ट्राल को पित्त अम्ल में परिवर्तित करती है जो पथरी को तोड़कर बाहर निकालता है। आप विटामिन सी संपूरक ले सकते हैं या पथरी के दर्द के लिए यह एक उत्तम घरेलू उपचार है।

– ऐप्पल सीडर विनेगर की अम्लीय प्रकृति लीवर को कोलेस्ट्राल बनाने से रोकती है जो अधिकांश पथरियों का कारण होता है।यह पथरी को विघटित करने तथा दर्द को समाप्त करने में सहायक होता है।

[MORE_ADVERTISE1]

Source: Health