महात्मा गांधी के शताब्दी वर्ष – विद्यालयों में हुआ गांधी विचार संस्कार परीक्षा का आयोजन
आवां. क्षेत्र के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में उनके विचारों और दर्शन का विद्यार्थियों मे बीजारोपण करने के लिए विशेष परीक्षाओं का आयोजन हुआ। इस परीक्षा में महात्मा गांधी की आत्मकथा सत्य के साथ मेरे प्रयोग नामक पुस्तक से 60 बहु-वैकल्पिक प्रश्न लेकर गंाधी विचार संस्कार परीक्षाओं मे कक्षा 9 एवं 11 के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
read more: बजरी से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार गंभीर दो घायलों को किया जयपुर रैफर
इस अवसर पर आवां, ख्वासपुरा, सीतापुरा और टोड़ा का गोठड़ा मे शिक्षकों ने इस पुस्तक का गहनता से अध्ययन कराकर छात्रों को गांधी के योगदान से अवगत कराया। ख्वासपुरा से नन्द लाल मीना और टोड़ा का गोठड़ा से पुरुषोत्तम स्वर्णकार ने बताया कि परीक्षा आयोजन के दो दिन उपरान्त भाग लेने वाले प्रभिभागियों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जाएगी। इसके उपरान्त सर्वोच्च अंक लाने वाले विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय परीक्षा के लिए की जाएगा। जिले में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया जाना है।
कम्यूनिटी बुक बैंक योजना- जरुरतमंद विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
देवली. राजकीय महाविद्यालय देवली में कम्यूनिटी बुक बैंक योजना के तहत गुरुवार को प्राचार्य सहित व्याख्याताओं ने बुक बैंक में करीब सात दर्जन पुस्तकें दान की। प्राचार्य बन्नालाल वर्मा ने बताया कि आयुक्तालय के निर्देश पर महाविद्यालय में कम्यूनिटी बुक बैंक योजना शुरु की गई है। इसमें प्राचार्य सहित दर्जनभर व्याख्याताओं ने सभी संकाय से जुड़ी 87 पुस्तकें दान की, जिन्हें बुक में बैंक में जमा कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि उक्त योजना से निर्धन व जरुरतमंद विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। उन्हें महंगी पुस्तकें बाजार से खरीदने के बजाय बैंक से नि:शुल्क अध्ययन के लिए मिल जाएगी। उक्त बैंक में स्थानीय नागरिक, पूर्व विद्यार्थी व समाजसेवी भी पुस्तकें दान कर सकते है।
Source: Education