fbpx

हर ओर आक्रोश, प्रियंका को श्रद्धांजलि

उदयपुर . हैदराबाद में हुई घटना को लेकर समाज के हर वर्ग में आक्रोश है। दोषियों को सजा की मांग पूरजोर की जा रही है, वहीं घटना की शिकार डॉ. प्रियंका रेड्डी को श्रद्धांजलि दी जा रही है।
वीसीसीआई मेवाड़ व विप्र फाउण्डेशन महिलाओं की ओर से आयोजन हुआ। शाोभागपुरा स्थित कार्यालय पर मौन रखकर और मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजली दी। प्रदेशाध्यक्ष के.के.शर्मा, वीसीसीआई अध्यक्ष कृष्णकान्त शर्मा, आ.एस. व्यास, राधेश्याम सिखवाल, लक्ष्मीकान्त जोशी, हरिश आर्य, हिम्मतलाल नागदा, सत्यनारायण पालीवाल, डी.एस पानेरी, कुलदीप जोशी, पार्षद लोकेश गौड, प्रशान्त श्रीमाली, भरत जोशी, मुकेश शर्मा, देवेन्द्र पुजारी, संतोष मेनारिया, हितान्शी शर्मा, मदन दवे, अर्चना शर्मा, कुसुम शर्मा, चन्दा औदिच्य, मीना शर्मा, हेमलता नागदा, मीरा शर्मा की मौजूदगी रही।
कठोर सजा की मांग
महिला समाज सोसायटी ने फतहपुरा स्थित पानेरी उपवन में मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी। महिला सुरक्षा पर न्याय की मांग की। महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर चर्चा की। अध्यक्ष माया कुम्भट ने कहा कि महिलाओं को सम्मान देने की परंपरा घर के संस्कारों से ही होनी चाहिए। संकल्प लिया कि डॉ. रेड्डी के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। शारदा तलेसरा, मीनू कुम्भट, शकुन्तला घोष, झन्कार मोगरा, नीना मेहता, शारदा सिंह, उषा व्यास मौजूद थी।
विद्यार्थियों ने किया नमन
राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर के प्रवेश द्वार पर विद्यार्थियों ने कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। हैदराबाद की घटना पर डॉ. रेड्डी को श्रद्धांजली और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। अशोक मकवाना, कुलदीप, सुरेश परमार, ममता सोलंकी, मीनाक्षी, विक्रम, दिनेश, कमलेश, शंकर, भावना, देवांशी, प्रांची आदि मौजूद थे।



Source: Education