शीत लहरों और कोहरे को देखते हुए DM ने गौशाला और रैन बसेरों का किया निरीक्षण
बुलंदशहर। DM ने गुरुवार को गुलावठी के छपरावत गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय(School) में 107 छात्र-छात्राओं को स्वेटर बांटे। स्कूल में मेन्यू के अनुसार मिड डे मील की जांच भी की। इसके अलावा डीएम ने बच्चों की क्लास भी ली। यहां उनसे सवाल भी पूछे। जिले में 9 विकास खंड में 84 हजार, 3 विकास खंड में 21 हजार और 12 विकास खंड के स्कूलों में 1 लाख 5 हजार स्वेटर वितरित किये जा चुके हैं।
रैन बसेरा का निरीक्षण किया
डीएम रविन्द्र कुमार ने गुलावठी स्थित प्राचीन महादेव मंदिर में बनाए गए अस्थाई रैन बसेरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कंबल व गद्दों की संख्या बढ़ाने के लिए ईओ मुक्ता सिंह को निर्देश दिए। रैन बसेरा में पानी, शौचालय, विद्युत आदि की व्यवस्था सही पायी गई।
उसके बाद नई अनाज मंडी परिसर में अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 37 गौवंश पाए गए। गौशाला में मौजूद पशुओं को सर्दी से बचाव के निर्देश दिए। यहां उन्होंने गोबर से तैयार किए जा रहे बर्मी कम्पोस्ट खाद को भी देखा। स्वयंसेवी संस्थाओं से सहयोग लिए जाने के निर्देश ईओ को दिए। इस मौके पर तहसीलदार एनके द्विवेदी, ईओ मुक्ता सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Source: Education