fbpx

बच्चों को फल खिलाएं, जूस दें तो सीमित मात्रा में ही

टेक्सास यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता स्टीवन अब्राम्स के अनुसार फलों का जूस निकलने के बाद इनमें विटामिन व फाइबर की मात्रा घट जाती है जिससे दांतों को नुकसान होता है। ओहियो के फैमिली फिजिशियन गैरी लेरॉय ने माना कि जरूरत से ज्यादा चीजों को लेना नुकसानदेय है। इन्होंने बच्चों को खाने के लिए 5-2-1-0 फॉर्मूले को उपयोगी बताया। जैसे दिनभर में पांच बार फल व सब्जियां खाना, दो घंटे से कम गैजेट का प्रयोग, एक घंटे फिजिकल एक्टिविटी व न के बराबर जीरो शुगरी ड्रिंक। जूस पिलाना भी है तो कोशिश करें कि उसमें पानी न हो, 100 % रस हो।
यह मात्रा तय
स्कूल जाने वाले 7-18 वर्ष के स्टूडेंट्स को दिनभर में लगभग 2 लीटर तक, 4-6 वर्ष के बच्चों को आधा से एक कप की मात्रा में और शिशुओं को जूस बिलकुल नहीं पिलाना चाहिए।
अन्य विकल्प अपनाएं
भोपाल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत मीना के अनुसार फलों के जूस के बजाय सूप, दूध, नारियल पानी, छाछ, नींबू पानी या फू्रट रायता भी ले सकते हैं। घर पर फलों से तैयार आइसक्रीम या केक भी खा सकते हैं।
सब्जियों का सूप पौष्टिक
लिक्विड डाइट के रूप में जूस के बजाय बच्चों को फलों से तैयार रायता या सब्जियों का गुनगुना सूप दे सकते हैं। फलों की प्रकृति पेड़ से तोड़कर व धोकर सीधे खाने की है, पर प्रयोग का तरीका हमने अपनी सुविधा अनुसार कर लिया है। बच्चों के मुंह में छाले, दांत संबंधी कोई रोग या किसी अवस्था में वह कुछ न खा पाए तो ही फलों का ताजा जूस बिना छानें दें। इससे इसमें पौष्टिक तत्वों की मात्रा बनी रहेगी।



Source: Health