fbpx

WEIGHT LOSS TIPS : वजन घटाना चाहते हैं तो आज से ही डाइट में शामिल करें ये चीज

मूली एक हाई फाइबर सलाद के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा मूली में प्रोटीन, कैल्शियम, आयोडीन और आयरन, क्लोरीन, फास्फोरस, सोडियम और मैग्नीशियम भी पाया जाता है। मूली में विटामिन ए, बी और सी भी होता है।
मूली का रस भी वजन घटाने में करता है मदद
पेट में भारीपन महसूस होने पर मूली के रस में नमक मिलाकर पीएं, आराम होगा। मूली के रस में थोड़ा नमक और नींबू का रस मिलाकर नियमित रूप से पीने से मोटापा कम होता है और शरीर एक्टिव बनता है। पेशाब की समस्या होने पर मूली का रस फायदेमंद होता है। अगर पेशाब आना बंद हो जाए या पेशाब में जलन हो, तो मूली का रस पीएं। मूली को हल्दी के साथ खाने से बवासीर में फायदा होता है। बवासीर के मरीजों को रोजाना मूली खानी चाहिए। मूली के रस को अनार के रस में मिलाकर पीने से हीमोग्लोबिन बढ़ता है।

दांतों के लिए भी फायदेमंद

गले की सूजन के लिए मूली के रस में सेंधा नमक मिलाकर गरम कर लें और गरारे करें। मूली दांतों के लिए भी फायदेमंद होती है। मूली खाने से दांत मजबूत होते हैं। कैल्शियम की उपलब्धता से हड्डियों को भी मजबूती मिलती है। सुबह-सुबह मूली के पत्तों पर सेंधा नमक लगाकर खाने से मुंह की बदबू दूर होती है।

बढ़ते वजन से परेशान हैं तो ये खबरें जरूर पढ़ें

1- ये चीेजें खाएंगे तो तेजी से घटेगा वजन

2- बढ़ रहा है मोटापे का घेरा तो इस तरह से करें कम

3- इन खास टिप्स से तुरंत घटेगा मोटापा



Source: Health

You may have missed