fbpx

मध्यप्रदेश में खुलेंगे हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, सरकार को मेगा प्लान

भोपाल @ डॉ. दीपेश अवस्थी की रिपोर्ट …
सभी को स्वास्थ्य का अधिकार दिलाने जा रही राज्य सरकार ने अब हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर खोलने की तैयारी की है। इन सेंटरों के माध्यम से दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए आयुष विभाग ने मेगा प्लान तैयार किया है। शुरूआत में राज्य में 25 सेंटर खोले जा रहे हैं। मार्च तक इनके शुरू होने की संभावना है। इन सेंटरों में वीपी से लेकर केंसर के जांच की सुविधा होगी।

राज्य में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर खोलने की जिम्मेदारी आयुष विभाग ने उठाई है। केन्द्र सरकार की मदद से खोले जा रहे इन सेंटरों का खाका तैयार कर लिया गया है। विभाग का प्रयास पूरे प्रदेश में ये सेंटर खोले जाने का है। शुरूआत में विभाग अपने औषधालयों में ये सेंटर शुरू करेगा। इसका प्रमुख कारण यहां स्वास्थ्य की सभी प्रकार सुविधाएं उपलब्ध होंगीं। जरूरत के मुताबिक यहां सुविधाएं जुटा ली जाएंगीं। इस दिशा में राज्य सरकार ने काम शुरू कर दिया है।

केन्द्र सरकार ने इसके लिए हरीझंडी दे दी है। आर्थिक मदद भी केन्द्र से मिलेगी। वेलनेस सेंटर पर चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, लेडी हेल्थ विजिटर्स, आयुर्वेदिक प्रैक्टिशनर नियुक्त होंगे। इन केन्द्रों को शुरू किए जाने के लिए जिला आयुर्वेद अधिकारी से विभाग ने सुझव मांगे हैं। इसी आधार पर इन केन्द्रों की स्थापना होगी।

घर-घर होगी स्वास्थ्य जांच –

तैयार किए गए खाका के तहत इन वेलनेस सेंटर में कार्यरत स्टाफ उनके क्षेत्र के हर गांव के घर-घर जाकर परिवार के एक-एक सदस्य की स्वास्थ्य जांच करेगा। स्वास्थ्य शिविर लगाकर भी इनकी जांच होगी। यहां इनका डिजिटल रिकार्ड तैयार होगा। यह रिकार्ड विभाग के सर्वर पर होगा। रिकार्ड ऑनलाइन होने का लाभ यह होगा जब संबंधित व्यक्ति इलाज के लिए आएगा तो एक क्लिक पर संबंधित व्यक्ति का रिकार्ड सामने आ जाएगा। ऐसे में उसके इलाज में आसानी होगी। प्रत्येक व्यक्ति की बीमारी के आधार पर तीन केटेगिरी बनाई जाएगी। इसमें गंभीर बीमारी के साथ दवा से इलाज, दवा की जरूरत नहीं और पहरेज की जरूरत, योग इत्यादि शामिल होगा।

योग व्यायाम पर फोकस, पंचकर्म की भी सुविधा –

वेलनेस सेंटर में इलाज के लिए आने वाले व्यक्ति की बीमारी की बारीकी से जांच के साथ उसका नि:शुल्क इलाज होगा। जरूरत के मुताबिक उन्हें स्वास्थ्य परामर्श भी दिया जाएगा। योग और व्यायाम की भी व्यवस्था होगी। जिस केन्द्र में योग इत्यादि की व्यवस्था नहीं होगी, उसके लिए प्रयास होगा कि क्षेत्र के अन्य सरकारी भवन या सरकारी स्कूल में योग कराया जाएगा। योग एक निश्चित समय में होगा। सेंटर में पंचकर्म की सुविधा होगी।

वेलनेस सेंटर यह होगी सुविधाएं –

इन केंद्रों में मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, किशोर स्वास्थ्य, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कैंसर, अंधत्व, श्रवण बाधित रोग, संचारी रोग प्रबंधन एवं उपचार, ओरल हेल्थ, मेंटल हेल्थ, योगा और एक्सरसाइज, काउंसिलिंग, स्कूल हेल्थ एजुकेशन, आपात कालीन चिकित्सा सुविधाएं प्रमुख हैं।

अधिकारी बोले –

राज्य सरका का प्रयास है कि सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसी के तहत आयुष विभाग हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर शुरू करने जा रहा है। अभी 25 केन्द्र शुरू किए जा रहे हैं। धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ेगी।
– डॉ. पीसी शर्मा, उप संचालक आयुष विभाग



Source: Education