HEALTHY RECIPE : ऐसे बनाएं ड्रम स्टिक का सूप
सामग्री : 3 से 4 शेंगा, कटी हुई गाजर, कटी हुई ब्रोकली, बेबी कॉर्न, लाल शिमला मिर्च, पीली शिमला मिर्च कटी हुई, स्वीट कॉर्न के उबले हुए दाने, चिली फ्लेक्स, पिसी हुई सफेद मिर्च, नमक स्वादानुसार लें।
बनाने की विधि : 3 कप पानी में शेवगा शेगा को उबालकर ठंडा कर लें। हैंड मिक्सर से पीस लें। इसके बाद इसे जूस वाली छननी से छान लें। गाढ़ा हो तो दो कप पानी मिला लें। इसके बाद एक पैन में थोड़ा बटर डालकर सभी कटी हुई सब्जियों को एक सीटी कुकर की देकर निकाल लें। इसके बाद इसे सूप में मिक्स कर लें। अब इसे गैस पर रख दें। जब यह गर्म हो जाए तब इसमें चिली फ्लेक्स, सफेद मिर्च पावडर और नमक डालें। दो मिनट बाद धीमी आंच पर पकने के बाद गैस से उतार लें। अब गरमागरम सूप तैयार है इसे आप सर्व कर सकते हैं।
नोट : यह रेसिपी हमें यशोदा चितलांगिया ने वाशी नवी मुम्बई से भेजी हैं।
{$inline_image}
Source: Health