fbpx

पंचायत चुनाव का द्वितीय चरण: मतदान कराने को रवाना हुए मतदान दल

करौली. पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में नादौती पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच-वार्ड पंच के लिए 22 जनवरी को मतदान होगा।

इसके लिए मंगलवार को यहां के राजकीय महाविद्यालय से मतदान दल रवाना हुए। नादौती की 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए कुल 261 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
करौली के राजकीय महाविद्यालय परिसर में सभी मतदान दलों को अन्तिम प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मोहनलाल यादव ने मतदान दल कर्मियों से चुनाव में सजगता बरतने की हिदायत दी।

उन्होंने कहा कि मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराएं जाएं। इसके लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों से सजगता के साथ कार्य करने और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की हिदायत दी।
प्रशिक्षण के बाद विभिन्न कांउटरों से मतदान दल कर्मियों को ईवीएम सहित अन्य सामग्री प्रदान की गई। इसके बाद मतदानदल अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।

118 मतदान दल, 12 रिजर्व
नादौती पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में होने वाले मतदान के लिए 118 मतदान दल गठित किए गए हैं, जबकि 12 मतदान दल रिर्जव रखे गए हैं। चुनाव के लिए 30 रिटर्निंग अधिकारी व 3 आरओ रिर्जव रखे गए हैं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण सहित अन्य मौजूद थे।



Source: Education