fbpx

केरल के मरीज में हुए कोरोनावायरस की पुष्टि, दिल्ली के मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

तिरुवनंतपुरम। चीन में फैल रहे कोरोनावायरस से अभी तक बचे हुए भारत में भी अब इस वायरस से संक्रिमित एक मामले की पुष्टि हो गई है। भारत में इस वायरस का पहला मामला केरल से सामने आया है। केरल में एक मरीज में इस वायरस के होने की पुष्टि हुई है।

आरएमएल में भर्ती मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव –

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में नोबेल कोरोना वायरस जैसे लक्षणों के साथ भर्ती तीनों मरीजों में से कोई भी इस वायरस से पीड़ित नहीं पाया गया है। अस्पताल प्रशासन ने आज बताया कि तीनों मरीजों के नमूनों की जाँच रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट निगेटिव है, जिसका मतलब यह है कि जाँच के लिए भेजे गये उनके नमूनों में यह वायरस नहीं पाया गया है। इन मरीजों को 27 जनवरी को आरएमएल में भर्ती कराया गया था। तीनों में कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाये गये थे और वे पिछले दिनों चीन होकर आये थे। उन्हें अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाकर रखा गया था।



Source: Health

You may have missed