नशे में वाहन चलाने से बढ़े सडक़ हादसे, प्रशासन ने उठाया ये कदम
पाली। सडक़ दुर्घटनाओं को लेकर राजस्थान पत्रिका के समाचार अभियान ‘जिंदगी अनमोल है’ के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया है। एसपी आनंद शर्मा ने क्राइम मीटिंग ली। इसमें सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने व इनमें हो रही मौतों का आंकड़ा कम करने का मुद्दा छाया रहा। एसपी ने सभी थानाधिकारियों को शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा, साथ ही हाइवे पर नए ब्लेक स्पॉट पर जाकर दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जरूरी उपाय के निर्देश दिए।
पुलिस पड़ताल में खुलासा- सबसे अधिक हादसे शराब के कारण
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने हादसों को लेकर आंकड़े व मौका स्थिति का अध्ययन किया तो इसमें सामने आया कि जिले में अधिकांश हादसे शराब पीकर वाहन चलाने से हो रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए हर थानाधिकारी को ब्रेथ एनालाइजर से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिले में नए ब्लेक स्टॉप चिह्नित किए गए है। इनके आस-पास एम्बुलेंस की व्यवस्था करने की बात कही। इसके अलावा एसपी ने क्राइम मीटिंग में ध्वनि प्रदूषण, सार्वजनिक स्थानों पर धु्रमपान बिकने से रोकने की कार्रवाई करने, अपराधियों पर काबू करने, चोरी, लूट को रोकने, गश्त बढ़ाने, पैंडेंसी कम करने, आमजन की सुनवाई तुरंत करने, महिला अपराधों से सम्बंधित मुकदमों में तेज गति से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में एएसपी ब्रजेश सोनी, सभी सीओ व थानाधिकारी मौजूद थे।
हाइवे पर अब सौर ऊर्जा सेहोगा रोशन
इधर, सडक़ दुर्घटनाओं में होने वाले मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य से आबादी क्षेत्र में आने वाले राष्ट्रीय एवं राज्यमार्गों पर सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के संबंध में जिला कलक्टर दिनेशचन्द जैन की अध्यक्षता में उनके कक्ष में बैठक हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य राजमार्ग पर स्थानीय निकायों के सहयोग से सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था की जानी है, जिसके लिए संबंधित राजमार्ग के परियोजना निदेशक सडक़ दुर्घटनाओं के संभावित क्षेत्रों का एक सप्ताह में चयन कर सूची भिजवाएं। राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग पर गांवों से जुड़े तिराहे के रास्तों के मोड़ पर सौर ऊर्जा की तीन-तीन हाइमास्क लाइट दोनों तरफ लगाई जानी प्रस्तावित है। जो पूरी रात्रि तक रोशनी दे सके। यह व्यवस्था तमिलनाडू के तर्ज पर होगी।
प्रस्ताव तैयार करने की दी हिदायत
अक्षय ऊर्जा निगम एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्रकाश व्यवस्था के लिए बजट की व्यवस्था के लिए प्रति लाइट पर होने वाले व्यय के प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए। स्थानीय सांसद व विधायक कोष, स्थानीय ग्राम पंचायत एवं सीएसआर कोष से बजट के लिए मांग करना प्रस्तावित है।
ओम बन्ना थान पर अलग से पार्र्किंग के निर्देश
जिला कलक्टर ने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि पाली-जोधपुर मार्ग के ओमबन्ना थान पर खड़े वाहनों का चालान करें। वाहनों के पार्किंग के लिए अलग से स्थान का चयन करें।
Source: Education