fbpx

इलेक्ट्रिक लाइन पर दौड़ी मालगाड़ी आज से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन

महासमुंद. रायपुर से टिटलागढ़ तक इलेक्ट्रिक लाइन पर मालगाडिय़ां चलनी शुरू हो गई हैं। मंगलवार को ट्रायल के बाद बुधवार को दस मालगाडिय़ां दौड़ीं। आज से 8 पैसेंजर टे्रनों का भी परिचालन शुरू हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक वाल्टेयर रूट पर विद्युतीकरण का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। ज्ञात हो कि कुछ महीने पहले इलेक्ट्रिक लाइन पर टे्रनों के परिचालन के पहले सीआरएस महासमुंद पहुंचे थे। उस समय उपकेंद्र को चार्ज किया गया था। ईस्ट कोस्ट रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिक लाइन का पहला फेस आज से शुरू होगा। अब इलेक्ट्रिक लाइन शुरू होने से टे्रनों की गति भी बढ़ेगी और इंधन की भी बचत होगी। पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा। अब कार्बन उत्सर्जन करने वाली डीजल इंजन के ट्रेनों से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी। यही नहीं, पहले इलेक्ट्रिक लाइन पर महासमुंद तक ट्रायल किया गया था और अब रायपुर तक हो रहा है।

हालांकि, रेललाइन दोहरीकरण का कार्य अभी भी पूरा नहीं हो पाया है। रेलवे ने मार्च तक कार्य पूर्ण होने का लक्ष्य रखा था। अभी सिंगल लाइन पर इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। डबल लाइन के कार्य का पूर्ण होने का इंतजार है। यह कार्य लगभग 10 वर्षों से चल रहा है, जो अब अंतिम चरण में है। पिछले दिनों डीआरएम ने भी इलेक्ट्रिक लाइन का अवलोकन किया था और शीघ्र ट्रेनें चलने की बात कही थी।

रेलवे सेफ्टि ऑडिट की टीम ने भी रूट को सेफ्टी क्लीयरेंस दे दिया है। रेलवे पीआरओ निहार रंजन मिश्रा ने बताया कि मालगाडिय़ों का परिचालन शुरू हो गया है। आगामी दिनों में पैसेंजर ट्रेनें भी चलेंगी। पिछले दिनों इसका ट्रायल भी किया जा चुका है, जो सफल रहा है। इससे पहले डीजल इंजन से ट्रेनों का परिचालन होता था।

सुविधाएं नजरअंदाज
रेलवे ने इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन भी शुरू कर दिया है, लेकिन महासमुंद रेलवे स्टेशन पर कोच डिस्प्ले अब तक नहीं लग पाया है। अधिकारी आश्वासन तो देते हैं, लेकिन आगे कार्य नहीं हो पाता है। इससे यात्रियों को परेशानी होती है। ट्रेनों के आने के बाद लोगों को सामान लेकर दौड़ लगानी पड़ती है। सुविधाओं के विस्तार को लेकर रेलवे भी कुछ नहीं कर रहा है।

आठ ट्रेनों का आज से होगा परिचालन
आठ ट्रेनों का परिचालन आज से शुरू हो जाएगा। इसमें ट्रेन नंबर 18518/17 विशाखापट्टनम से कोरबा, ट्रेन नंबर 18573/74 विशापट्टनम से बीजीकेटी, ट्रेन नंबर 17482/81 टीपीटीवाई से बीएसपी, ट्रेन नंबर 58528/27 विशाखापट्टनम से रायपुर, 58530/29 विशाखापट्टनम से दुर्ग, 18426/25 दुर्ग से पुरी, 58213/24 बीएसपी से टिटलागढ़, 58217/1/8 टिटलागढ़ शामिल है। इसमें कुछ ट्रेनें मल्टी डीजल, सिंगल डीजल और डीजल में चलती थी, लेकिन अब इनका परिचालन इलेक्ट्रिक लाइन पर किया जाएगा।



Source: Education