fbpx

ईरान में कोरोनावायरस से 2 और रोगियों की मौत

तेहरान। ईरान में कोरोनावायरस के कारण दो और लोगों की मौत के साथ, देश में इससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर चार हो गई है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा मंत्रालय के सलाहकार अलीरेजा वहाबजादेह ने आईआरएनए न्यूज को बताया कि अब तक 18 ईरानी वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से चार की मौत हो गई है।

प्रेस टीवी ने एक रिपोर्ट में कहा कि बुधवार को पहली दो मौतें कोम शहर में हुई थीं। पीडि़तों की उसी दिन मौत हो गई,जब उनके पॉजिटिव होने का पता चला था। अधिकारियों द्वारा चीनी शहर वुहान से 57 ईरानी छात्रों को निकाले जाने के लगभग एक महीने बाद ये मौतें हुईं।

छात्रों को मंगलवार को तेहरान में 14 दिन के क्वारन्टीन से छुट्टी मिल गई। चीन के बाहर जापान, हांगकांग, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया और फ्रांस में लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई है।


{$inline_image}
Source: Health

You may have missed