fbpx

जल्द से जल्द निपटा लें सारे काम,6 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

भोपाल। बैंक से संबंधित कामकाज होली के पहले ही निपटा लें क्योंकि होली के बाद से बैंकों में अलग-अलग समय में हड़तालों का दौर शुरू होने वाला है। बैंक यूनियनों ने तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है।

6 दिन तक बैंक बंद रहेंगे
बैंक यूनियनों ने 11 से 13 मार्च तक तीन दिवसीय अखिल भारतीय बैंक हड़ताल प्रस्तावित किया है। 10 मार्च को होली के बाद 11, 12, 13 मार्च को फिर से तीन दिवसीय हड़ताल होगी। 14 मार्च को दूसरा शनिवार और 15 मार्च को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा। इस तरह से कुल मिलाकर 6 दिन तक बैंक बंद रहेंगे।

 बैंक

विरोध प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी अधिकारी
बैंक यूनियनों का कहना है कि मार्च महीने में छह दिनों तक एक साथ लगातार सरकारी बैंक बंद रह सकते हैं। इसका कारण बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से वेतन विसंगति सहित दूसरी मांगों को लेकर किया जा रहा विरोध प्रदर्शन है।

बैंक हड़ताल प्रस्तावित है
वेतन विसंगति सहित दूसरी मांगों को लेकर बैंककर्मियों का आंदोलन दूसरे चरण में हैं। पहले चरण में 20, 24, 27, 30, 31 जनवरी, 1, 6 और 11 फरवरी को विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है। पहले चरण में 31 जनवरी और 1 फरवरी को दो दिवसीय बैंक हड़ताल भी की जा चुकी है। वहीं दूसरे चरण में 11 से 13 मार्च तक तीन दिवसीय अखिल भारतीय बैंक हड़ताल प्रस्तावित है।

 

बैंककर्मी विरोध प्रदर्शन करेंगे
यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ग्वालियर इकाई की ओर से 26 फरवरी बुधवार को शाम 5.45 बजे यूको बैंक की ओल्ड हाईकोर्ट शाखा पर फिर से बैंककर्मी विरोध प्रदर्शन करेंगे।

ये यूनियन हो रही हैं शामिल
बैंककर्मियों के इस विरोध-प्रदर्शन में एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए, बीईएफआई, आईएनबीओसी, आईएनबीईएफ, एनओबीडब्ल्यू, एनओबीओ, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ग्वालियर इकाई यूनियन शामिल हो रही हैं।

कर्मचारियों में आक्रोश
इसके पहले जनवरी 2020 में बैंक हड़ताल को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस कोऑर्डिनेटर वी.के. शर्मा ने बताया था कि नए वेतन समझौते को 26 महीने से अधिक समय हो गया लेकिन आईबीए के अडि़य़ल रवैये एवं हठधर्मिता के कारण वेतन समझौता नहीं हो पा रहा है। इससे देश के 10 लाख बैंक कर्मचारियों में आक्रोश है। इसका परिणाम आने वाले दिनों में बैंक हड़ताल के रूप में देखने को मिलेगा।



Source: Education